WhatsApp Sticker: अब वॉट्सऐप पर खुद का स्टीकर बना सकेंगे यूजर्स, ये है पूरी प्रोसेस

author-image
एडिट
New Update
WhatsApp Sticker: अब वॉट्सऐप पर खुद का स्टीकर बना सकेंगे यूजर्स, ये है पूरी प्रोसेस

वॉट्सऐप ने यूजर्स की जरूरत को देखते हुए एक बार फिर नया फीचर रोलआउट किया है। अभी वॉट्सऐप में स्टीकर भेजने के लिए आपको स्टीकर पैक डाउनलोड करना पड़ता है। अब कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। अब आप WhatsApp पर खुद अपना स्टीकर बना सकेंगे। कंपनी ने ऐसा टूल रिलीज किया है जिससे आप खुद अपना स्टीकर तो बना ही लेंगे साथ ही इस टूल से यूजर के अकाउंट और फोन की सेफ्टी भी बढ़ जाएगी।

नए टूल से बना पाएंगे स्टीकर

कंपनी ने इसके लिए नया टूल रिलीज कर दिया है। इस टूल का इस्तेमाल आप वेब वॉट्सऐप पर कर सकेंगे। इस टूल में इस्तेमाल किए जाने वाले फोटो को क्रॉप करने के साथ एडिट करने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यानी अब आप अपने बनाए गए स्टिकर से लोगों को बधाई दे सकते हैं।

स्टिकर टूल यूज करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले web.whatsapp.com पर जाकर अपना वॉट्सऐप लॉगइन करें।

  • अब जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप में स्टिकर भेजना चाहते हैं उसे ओपन करें।
  • अब स्माइली वाले आइकन पर क्लिक करके स्टिकर वाले टूल पर जाएं।
  • जैसे ही स्टिकर टूल पर क्लिक करेंगे आपको Create का ऑप्शन मिलेगा।
  • Create पर क्लिक करके किसी एक फोटो को सिलेक्ट कर लें।
  • फोटो सिलेक्ट होने के बाद ऊपर की तरफ उसे एडिट करने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
  • आप उस स्टिकर के ऊपर नया स्टिकर, स्माइली, टेक्स्ट, पेंट, क्रॉप जैसे कई बदलाव कर पाएंगे।
  • स्टिकर जब तैयार हो जाए तब सेंड पर क्लिक कर दें।
  • इस स्टिकर की खास बात यह है कि इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    users sticker new Feature whatsapp feature launch